घर > नियम और शर्तें
  • आम जनता को जानकारी देने के लिए नैबफिड की इस कार्यालयीन वेबसाइट को विकसित किया गया है. इस वेबसाइट में जो जानकारी और दस्तावेज दिए गए हैं, वे सिर्फ संदर्भ हेतु ही दिए गए हैं, और उन्हें विधि दस्तावेज के उद्देश्य से नहीं देखा जाएं. यहाँ जो सामग्री और जानकारी शामिल की गयी है और जो निबंधनें और शर्तें दी गयी हैं या जो विवरण दिखाई देते हैं, वे बदल भी सकते हैं. इसकी विषयवस्तु में यदि कोई गलतियाँ, त्रुटियाँ या टंकलेखन की गलतियाँ होती हैं तो उसकी कोई जिम्मेदारी नैबफ़िड नहीं लेगा।
  • वेबसाइट में निहित/शामिल जानकारी, सामग्री, ग्राफिक्स, लिंक्स की संपूर्णता या सही होने का नैबफ़िड कोई आश्वासन नहीं देता. वेबसाइट को अद्यतन या सही करने के परिणामस्वरूप वेब विषयवस्तु को नैबफ़िड कोई नोटिस दिए बगैर बदल सकता है।
  • जो कुछ बताया गया है और संबंधित अधिनियम (मों), नियमों, विधिनियमों, नीति विवरणों आदि में जो कुछ निहित है, परावर्ती को सही माना जाएगा।
  • वेबसाइट के कुछेक लिंक्स अन्य वेबसाईटस् पर स्थित स्रोतों पर ले जाते हैं, जिनका रखरखाव तीसरी पार्टियों द्वारा किया जाता हैं, जिन पर नैबफ़िड का कोई नियंत्रण नहीं है और न ही कोई संबंध है. नैबफ़िड के लिए ये बाहरी वेबसाइटस् हैं और इन वेबसाइटस् पर जाने से आप नैबफ़िड वेबसाइट और उसके चैनलों से बाहर हो जाते है। 
    नैबफ़िड, इन वेबसाइटस् की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता और ना ही किसी तरह का निर्णय या वारंटी देता है और इसकी प्रामाणिकता के बारे में, कोई माल या सेवाओं की उपलब्धता या सीधे या तदनुषंगी किसी प्रकार की क्षति, हानि या चोट या स्थानीय या अंतर्राष्ट्रीय कानून का किसी भी प्रकार से उल्लंघन को जोकि इन वेबसाइटस् पर जाने या इन पर लेन देन करने से होगा, ना कोई जिम्मेदारी या दायित्व लेता है।